भाजपा ने चुनी नयी जिले कार्यकारणी, पुराने कार्यकत्ताओं में दिखी नाराजगी
कालांवाली, 10 जुलाई (निस)
भाजपा जिलाध्यक्ष रेणू शर्मा ने भाजपा की नई कार्यकारणी की घोषणा की। जिसमें 6 जिला उपाध्यक्षों, 2 जिला महामंत्री, 7 जिला सचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 1 कार्यालय सचिव, 1 प्रवक्ता, 1 आईटी प्रमुख, 1 सोशल मीडिया, जिला मीडिया प्रभारी, एक मन की बात प्रमुख समेत कुल 22 पदाधिकारी शामिल हैं। कार्यकारणी में 4 महिलाओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष रेणू शर्मा ने अमी लाल पारिक, डाॅ. भजन लाल, घनश्याम दास, सरबजीत, सतेंद्र गर्ग व अर्चना को जिला उपाध्यक्ष चुना है। विजयंत कुमार व हरविंदर सिंह को जिला महामंत्री चुना गया। पूजा रानी, बिंदु शर्मा, प्रिंस बिश्नोई, रवि सुथार, जगदीश महार, मोनिका डांगी, विकास कुमार को जिला सचिव बनाया गया, जबकि संजय गर्ग को कोषाध्यक्ष, हंसराज को कार्यालय सचिव, डाॅ रमेश को प्रवक्ता, दिनेश गर्ग को आईटी प्रमुख, अभिमन्यु कोचर को सोशल मीडिया, मनीष मोंगा को जिला मीडिया प्रभारी, अश्विनी बांसल को मन की बात प्रमुख चुना गया।
नई कार्यकारणी की घोषणा होने व मनोनित पार्षद घोषित करने के बाद पुराने कार्यकत्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। वो सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और भाजपा नेतृत्व पर एकतरफा फैसला लेने का आरोप लगा रहे हैं। चर्चा है कि पार्टी ने एक ही परिवार को 2 पद दे दिये, एक ही व्यक्ति को 2 पद के साथ पार्षद भी मनोनित किया है, जबकि उनका परिवार लगातार 2 बार नपा चुनाव हार चुका है। वहीं नाम न छापने की शर्त पर एक पुराने कार्यकर्ता ने बताया कि कुछ पुराने कार्यकर्ता शुक्रवार को कालांवाली में एकजुट होकर बिना जिलाध्यक्ष व बिना हलकाध्यक्ष बैठक करेंगे।