सीएम के कैथल प्रवास की सफलता पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताया आभार
कैथल, 13 जुलाई (हप्र)
भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दो दिवसीय कैथल प्रवास को ऐतिहासिक व सफल बनाने हेतु समस्त जिलावासियों, कार्यकर्ताओं, प्रशासन एवं सहयोगियों का हार्दिक आभार प्रकट किया है। ज्योति सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री यहां आरकेएसडी कॉलेज में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मेलन और जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास के दौरान जनता, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से आत्मीय भेंट कर विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैथल में आयोजित हाफ मैराथन का भी सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में जनसामान्य, युवा वर्ग, प्रशासनिक अधिकारी व पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। जिलाध्यक्ष ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी प्रतिभागियों, कार्यकर्ताओं, सहयोगियों व जिलावासियों का हृदय से धन्यवाद किया।
अंत में ज्योति सैनी ने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं समस्त अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।