भाजपा जिलाध्यक्ष और नप चेयरपर्सन ने चलाया स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नगर परिषद कैथल द्वारा हनुमान वाटिका में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। स्वच्छता अभियान में जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग के अलावा अन्य भाजपा कार्यकर्ता, पार्षद तथा नगर परिषद के अधिकारी व शहर के लोग शामिल हुए। उन्होंने हनुमान वाटिका परिसर में सफाई की और पौधारोपण भी किया। जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश प्रगति के नये आयाम छू रहा है। नित नई-नई योजनाएं क्रियान्वित कर हर वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हमारा देश विकसित देश की श्रेणी में शामिल हो, वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी यही सपना है कि प्रदेश को विकसित श्रेणी में लाकर खड़ा करना है। नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईश्वर से कामना करती हूं कि उनका स्वास्थ्य सही रहे और हमारे देश का ऐसे ही नेतृत्व करते रहे ताकि देश निरंतर प्रगति के नए आयाम स्थापित करता रहे। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही हमें बीमारियों से बचा सकती है। इस अवसर पर जिला नगर आयुक्त कपिल शर्मा सहित नगर परिषद कैथल की पूरी टीम को अभियान की सफलता के लिए आभार जताया।
इस मौके पर महामंत्री सुरेश संधू, जिला सचिव आशा, अशोक मित्तल, रविन्द्र धीमान, गोपाल सैनी, सुमित गर्ग, भीमसेन अग्रवाल, यशपाल, हर्ष गोयल, पार्षद लीलू सैनी, रिंकू, दीपक, प्रवेश शर्मा, राज सैनी, राजकली भाटिया, रामफल सैनी, अक्षरा गुप्ता, परमजीत कौर, नरेश मित्तल, सुरेश शर्मा, रजत थरेजा अभिषेक गोयल, दिनेश शर्मा आदि भी उपस्थित थे।