मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

BJP Core Group Meeting: नगर पालिका चुनाव, सदस्यता अभियन व परिसीमन को लेकर हुई चर्चा

MP Dharmbir Singh Got Active Membership
भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह को सक्रिय सदस्यता ग्रहण करवाते पूर्व जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शंकर धूपड़ व अन्य।-हप्र
Advertisement

भिवानी, 22 दिसंबर (हप्र): स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की कोर ग्रुप (BJP Core Group Meeting)की बैठक हुई। बैठक में जुलाना विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी कैप्टन योगेश विशेष तौर पर पहुंचे तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शंकर धूपड़ ने की। इस मौके पर सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत अभियान के प्रदेश संयोजक शंकर धूपड़ ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह को सक्रिय सदस्यता ग्रहण करवाई।

कैप्टन योगेश ने बताया कि बैठक के दौरान आगामी नगर पालिका चुनाव व सदस्यता अभियान की समीक्षा करने के साथ मंडलों को लेकर परिसीमन पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए है कि नगर पालिका चुनाव के लिए वे पूरी तरह से तैयार रहे तथा इस चुनाव में भी भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से फील्ड में उतर जाए।

Advertisement

'ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें'

वहीं उन्होंने सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम करें, ताकि पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके।

BJP Core Group Meeting-पार्टी की रणनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा

बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी की रणनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करना और आगामी राजनीतिक गतिविधियों की योजना बनाना होता है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा गई। इसके अलावा पार्टी संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं के बीच संवाद और राज्यों में संगठनात्मक स्थिति का विश्लेषण भी बैठक में किया गया।

नशे व जुए के खिलाफ सर्वसमाज एकजुट, महापंचायत कर सांसद धर्मबीर सिंह को सौंपा मांगपत्र

'50 नये सदस्य जोड़े'

इस मौके पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने 50 नए सदस्य बना लिए हैं, वे जल्द सक्रिय सदस्य बनने हेतु फॉर्म भरवाएं। सांसद ने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के लिए एक मंच होता है, जहां नीतिगत फैसले और कार्य योजनाएं तैयार की जाती हैं।

BJP Core Group Meeting-ये नेता, पदाधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान, शिवकुमार पाराशर, मीना परमार, पूर्व जिला अध्यक्ष नंदराम धानिया, हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुज्जर, राजेश धनखड़, सोनू सैनी, शिवराज बागड़ी, राजेश जांगड़ा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
‘भाजपाकैप्टन योगेशजिला भाजपा कार्यालयभाजपा‍भाजपा कोर ग्रुपसांसद धर्मबीर सिंह