भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने परिवार व कार्यकर्ताओं के संग बिताया दिन
फरीदाबाद, 26 मई (हप्र)
केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर ने चुनाव संपन्न होने के बाद पूरा दिन कार्यकर्ताओं व परिवार के संग बिताया। उन्होंने सुबह पुरानी दिनचर्या के अनुसार सेक्टर 31 पार्क में गए और वहां पर रोजाना की तरह शेर करते हुए उपस्थित लोगों से भी मिले। इस अवसर पर लोगों ने उनको अग्रिम जीत की बधाई दी और चुनाव में उन्हें भारी मतों से जीत का भरोसा भी दिया। इसके बाद गुर्जर आज अपने परिवार के साथ रहे उन्होंने सुबह उनके साथ नाश्ता किया और आपसी चर्चा भी की। इस मौके पर उनके बेटे देवेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। गुर्जर ने आज अपने कार्यालय सेक्टर 28 में उनसे मिलने आये भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात की। इस मौके पर गुर्जर ने फोन पर वह कार्यकर्ताओं से वोटों का आंकलन भी किया। सारा दिन सेक्टर 28 कार्यालय पर कार्यकर्ताओं में लोगों का आना जाना लगा रहा। उन्होंने अपने कार्यालय पर सभी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। गुर्जर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि फरीदाबाद की जनता ने विकास में विश्वास करते हुए अपना मत का प्रयोग भाजपा के पक्ष में किया है। क्षेत्र की जनता विकास की गति को और आगे बढ़ाना चाहती है इसलिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी में विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा को अपना मत दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को और क्षेत्र के आए हुए लोगों को विश्वास दिलाया कि विकास की गति रुकेगी नहीं आगे बढ़ेगी।