Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

6 से ज्यादा सीटों पर नये चेहरे उतार सकती है भाजपा

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू चंडीगढ़, 11 सितंबर हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीटों का फीडबैक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास पहुंच गया है। इनमें मौजूदा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड भी शामिल है। साथ ही, जिन लोकसभा क्षेत्रों में नये...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 11 सितंबर

Advertisement

हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीटों का फीडबैक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास पहुंच गया है। इनमें मौजूदा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड भी शामिल है। साथ ही, जिन लोकसभा क्षेत्रों में नये चेहरों को उतारने की संभावना है, उन्हें लेकर भी अमित शाह को रिपोर्ट दी गई है। पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने सोमवार को नयी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करके पूरा ब्योरा उन्हें दिया।

Advertisement

भाजपा मिशन-2024 की तैयारियों में लंबे समय से जुटी हुई है। इस कड़ी में लोकसभा क्षेत्रवार रैलियां की जा चुकी हैं। इन रैलियों की शुरुआत खुद शाह ने सिरसा रैली से की थी। अब पार्टी द्वारा सभी 90 हलकों में पन्ना प्रमुख सम्मेलन करवाए जा रहे हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। मई में अंबाला से सांसद रहे रतनलाल कटारिया के निधन के बाद से यह सीट खाली है। अंबाला में उपचुनाव को लेकर अभी दुविधा बनी हुई है। सूत्रों का कहना है कि उपचुनाव को लेकर भी प्रभारी ने केंद्रीय मंत्री को रिपोर्ट दी है। प्रभारी ने सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में काम किया है। माना जा रहा है कि इस बार चुनाव में कम से कम छह जगहों पर भाजपा नये चेहरे मैदान में उतार सकती है।

इसके लिए अभी से सर्वे चल रहा है। लोकसभा क्षेत्रवार मजबूत चेहरों की तलाश भाजपा कर रही है। केंद्रीय मंत्री व गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह तथा फरीदाबाद सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के एक बार फिर चुनाव लड़ने के आसार हैं। अंबाला में रतनलाल कटारिया के निधन की वजह से नया प्रत्याशी आना तय है। करनाल सांसद संजय भाटिया पानीपत सिटी से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।

कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी की रुचि भी इस बार नारायणगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ने की बताई जा रही है। सोनीपत सांसद रमेश चंद्र कौशिक अपने बेटे को चुनावी राजनीति में उतारने की कोशिश में है। भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह भी विधानसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा कई बार सार्वजनि कर चुके हैं। रोहतक सांसद डॉ़ अरविंद शर्मा और हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह के ‘बिगड़े बोल’ को भी पार्टी गंभीरता से लेकर चल रही है।

बृजेंद्र के पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ़ बीरेंद्र सिंह के सुर भी इन दिनों बगावत वाले हैं। हालांकि, अरविंद शर्मा अब मुख्यमंत्री को लेकर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। सिरसा से वर्तमान में सुनीता दुग्गल सांसद हैं। सूत्रों की मानें तो पार्टी के अंदरुनी सर्वे में पार्टी ने सिरसा को कमजोर सीटों की कैटेगरी में डाला हुआ है। माना जा रहा है कि प्रदेश में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर भी प्रभारी ने केंद्रीय मंत्री को फीडबैक दिया।

मुख्यमंत्री कर रहे जनसंवाद

सीएम मनोहर लाल खट्टर भी जिलावार अपने जनसंवाद कार्यक्रम जारी रखे हुए हैं। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का फीडबैक लोगों के बीच जाकर ले रहे सीएम जनसंवाद के जरिये लोगों की समस्याओं को भी दूर कर रहे हैं। लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई भी सीएम कर रहे हैं ताकि लोगों में अच्छा संदेश जा सके।

Advertisement
×