Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए नियुक्त किए हलकावार इंचार्ज

चंडीगढ़, 9 अगस्त (ट्रिन्यू) भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी नब्बे हलकों के प्रभारी (इंचार्ज) नियुक्त किए हैं। उनके साथ संयोजक भी लगाए हैं। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की स्वीकृति के बाद प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 9 अगस्त (ट्रिन्यू)

भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी नब्बे हलकों के प्रभारी (इंचार्ज) नियुक्त किए हैं। उनके साथ संयोजक भी लगाए हैं। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की स्वीकृति के बाद प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी सुरेंद्र पूनिया ने प्रभारियों व संयोजकों की लिस्ट जारी की है। कालका में श्याम लाल बंसल को प्रभारी व हरेंद्र मलिक को संयोजक लगाया है। नारायणगढ़ में जसमेर राणा प्रभारी, अश्विनी अग्रवाल संयोजक, अंबाला कैंट में डॉ़ संजय शर्मा प्रभारी व संजीव सोनी संयोजक, अंबाला सिटी में कर्मचंद गोल्डी प्रभारी व रितेश गोयल संयोजक, मुलाना में जगमोहन लाल प्रभारी व सतीश मेहता संयोजक, सढ़ौरा हलके में ईश्वर पलाका को प्रभारी व रमेश ठसका को संयोजक, जगाधरी में रामनिवास गर्ग प्रभारी व रामपाल नंबरदार संयोजक, यमुनानगर में अशोक मेहंदीरता प्रभारी व कृष्ण सिंगला को संयोजक नियुक्त किया है। रामेश्वर चौहान को रादौर विधानसभा प्रभारी व सुरेंद्र चीमा को संयोजक, लाडवा का प्रभारी धर्मबीर मिर्जापुर व संयोजक सुरेश कश्यप, शाहाबाद विधानसभा प्रभारी रवि बतान व संयोजक जगदीप सांगवान, थानेसर विधानसभा प्रभारी रविन्द्र सांगवान व संयोजक डीपी चौधरी, पेहवा विधानसभा प्रभारी राजकुमार सैनी व संयोजक राम कृष्ण दुआ, गुहला विधानसभा प्रभारी जसवंत पठानिया व संयोजक राजेश शर्मा पिंटू तथा कलायत विधानसभा प्रभारी कृष्ण शर्मा सांच व संयोजक कुलविंद्र राणा को लगाया है।

Advertisement

कैथल विधानसभा प्रभारी देवेंद्र पांचाल व संयोजक सुरेश संधू को नियुक्त किया है। पूंडरी विधानसभा प्रभारी अरुण शर्राफ व संयोजक ईशम सिंह साकरा, नीलोखड़ी विधानसभा प्रभारी कृष्ण गर्ग व संयोजक शिवनाथ कपूरा, इंद्री विधानसभा प्रभारी मेहर सिंह कलामपुर व संयोजक प्रवीन लाठर, करनाल विधानसभा प्रभारी रमेश कश्यप व संयोजक अशोक भंडारी, घरोंडा विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र ठाकुर व संयोजक निर्मला बैरागी, असंध विधानसभा प्रभारी यशपाल ठाकुर व संयोजक संजय राणा तथा पानीपत ग्रामीण विधानसभा प्रभारी सुलेख डिडवाड़ा व संयोजक कृष्ण आर्य होंगे।

पानीपत शहर विधानसभा प्रभारी राममेहर मलिक व संयोजक तरुण गांधी, इसराना विधानसभा प्रभारी देवेंद्र दत्ता व संयोजक रोशन महला, समालखा विधानसभा प्रभारी रविन्द्र भाटिया व संयोजक बिजेंद्र अट्टा को नियुक्त किया है। गन्नौर विधानसभा प्रभारी रमेश कश्यप व संयोजक भूसन हंसिजा, राई विधानसभा प्रभारी आनंद हुड्डा व संयोजक योगेश जठेडी, खरखौदा विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश अात्रेय व संयोजक बबीता दहिया तथा सोनीपत विधानसभा प्रभारी आनंद दहिया व संयोजक महेश लूथरा होंगे।

गोहाना विधानसभा प्रभारी मनोज जैन व संयोजक नरेंद्र गहलावत, बरोदा विधानसभा प्रभारी धर्मबीर नांदल व संयोजक प्रदीप सांगवान, जुलाना विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश पहल व संयोजक सुखदीप बुआना, सफीदों विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा व संयोजक जितेंद्र रोहड़, जींद विधानसभा प्रभारी कलीराम पटवारी व संयोजक हरिदास सैनी, नरवाना विधानसभा प्रभारी सज्जन गर्ग व संयोजक रिछपाल शर्मा, टोहाना विधानसभा प्रभारी प्रवीन जोड़ा, व संयोजक रिंकूमान, फतेहाबाद विधानसभा प्रभारी केवल मेहता व संयोजक सविता टूटेजा और रतिया विधानसभा प्रभारी हरीश गर्ग व संयोजक राधा कृष्ण नारंग को प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने नियुक्त किया है।

Advertisement
×