‘भाजपा, दुष्यंत चौटाला ने किसान, मजदूर और गरीबों से किया धोखा’
कैथल, 13 मई (हप्र)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के सुशील गुप्ता के समर्थन में गांव बाबा लदाना, चकपाडला, बुढ़ाखेड़ा, संगतपुरा, नन्दसिंहवाला, मालखेड़ी, दिल्लोंवाली, वार्ड 9, राधा स्वामी कॉलोनी, वार्ड 20 शक्तिनगर में चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार में रणदीप सुरजेवाला के साथ सुशील गुप्ता के भाई महावीर गुप्ता भी रहे। इस अवसर पर सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार व दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश को 10 साल से लूटा और ठगा है। किसान, मजदूर व गरीब के साथ विश्वासघात किया है। जब किसान अपना हक़ मांगने के लिए दिल्ली जा रहे थे तब भाजपा सरकार ने उनके ऊपर गोलियां चलाई, पत्थर व रोड़े बिछाये, किसान-मजदूर को आतंकवादी, नक्सलवादी तक कहा। सुरजेवाला ने कहा कि 10 साल पहले सत्ता में आने से पहले मोदी सरकार ने जुमलों की बारिश की। मोदी सरकार ने देशवासियों को झूठे वादे किए थे कि हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी, 80 लाख करोड़ का काला धन देश में वापिस लाया जाएगा, किसानों को खेती की लागत के साथ 50 फीसदी मुनाफा दिया जाएगा और अगर देश पर कोई आतंकी हमला करता है तो एक के बदले 10 सर काटे जाएंगे, लेकिन यह जुमले केवल जुमले ही बनकर रह गए। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 10 साल से भाजपा की सरकार है, इन्होंने कैथल जिले में एक भी विकास का नया आधारा पेश नहीं किया। हमने कैथल जिले की चारों विधानसभा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाए, जिसमें कैथल में 3 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाए। भाजपा सरकार व भाजपा के नुमाइंदों ने 10 सालों से जिले में एक भी सीवरेज ट्रीटमेंट नहीं लगवाया।