Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिश्नोई सभा का स्थापना दिवस समारोह शुरू

बिश्नोई सभा, सिरसा के 51वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक जाम्भाणी हरिकथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ बिश्नोई मंदिर सिरसा में संत संदीप द्वारा ग्रंथ पूजन व हवन यज्ञ द्वारा किया गया। उन्होंने सत्संग की महिमा का वर्णन करते...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में बिश्नोई सभा के स्थापना दिवस पर हवन करते गणमान्य लोग। -हप्र
Advertisement

बिश्नोई सभा, सिरसा के 51वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक जाम्भाणी हरिकथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ बिश्नोई मंदिर सिरसा में संत संदीप द्वारा ग्रंथ पूजन व हवन यज्ञ द्वारा किया गया। उन्होंने सत्संग की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि श्रद्धा व विश्वास के साथ हरिकथा श्रवण करने से मनुष्य चतुर बनता है, चतुर व्यक्ति को परिभाषित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे मनुष्य परमात्मा व मृत्यु को हर समय याद रखते हैं तथा ईश्वर का जप करते हुए सन्मार्ग पर चलकर अपना जीवनयापन करते हैं। इस कथा प्रवचन कार्यक्रम में संत जी के साथ राकेश उर्फ रॉकी गुजर व अन्य गायक व संगीत मंडली भी उपस्थित थी। सभा प्रधान खेमचन्द बैनीवाल, सचिव ओपी बिश्नोई, उप प्रधान कृष्णपाल बैनीवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बैनीवाल, सहसचिव भूप सिंह कस्वां, सहसचिव जगतपाल कड़वासरा, अन्य कार्यकारिणी व सेवक दल सदस्यों में सुशील बैनीवाल, जगदीश तरड़, जगदीश खदाव, हरबंस बैनीवाल, हनुमान गोदारा, कृष्ण लाल बैनीवाल, जिले सिंह, दलीप मांझू, जगदीश लटियाल की कार्यक्रम में विशेष भूमिका रही। आरती व प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन हुआ।

Advertisement

Advertisement
×