बिप्लब देब ने प्रबुद्धजनों व मध्यम वर्ग के लोगों से बजट पर किया संवाद
फरीदाबाद, 16 फरवरी (हप्र)
भाजपा कार्यालय अटल कमल में रविवार को केंद्रीय बजट 2025-26 पर प्रबुद्धजनों और मध्यम वर्ग के लोगों के साथ त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार ने संवाद किया। उन्होंने बजट को विकसित भारत के संकल्प और गरीबों के सपनों को साकार करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि ये बजट आर्थिक विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है। देब ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करके मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। परिचर्चा में देब ने प्रबुद्धजनों और मध्यम वर्ग के लोगों के बजट पर विचार सुनें और उनको बजट की विस्तृत जानकारी दी।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए देब ने विपक्ष के नेताओं तंज कसा। उन्होंने कहा कि देश की विडम्बना है कि विपक्ष में ऐसे-ऐसे लीडर हैं जो बिना पढ़े बजट पर प्रतिक्रिया दे देते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 देश के भविष्य का बजट है। न्यूक्लियर पावर के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था करना समृद्धशाली और विकसित भारत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बजट में 10.1 प्रतिशत ग्रोथ रेट दिखाना मोदी सरकार का साहसिक कदम है। मोदी सरकार ने बजट में युवा, किसान, महिला और गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों साहसिक कदम उठाए हैं। किसानों के क्रेडिट कार्ड की केसीसी ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की।
उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार ने 2014 तक हरियाणा को 21 हजार 564 करोड़ रुपये दिए, जबकि मोदी सरकार ने 78 हजार 345 करोड़ रुपये दिए जो यूपीए सरकार से 263 प्रतिशत ज्यादा है। मोदी सरकार ने मेडिकल साइंस में 1 साल में 10 हजार सीट बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, जो अगले 5 साल में 75 हजार हो जाएंगी। यह बजट रोजगार देने वाला और भारत की इकोनॉमी को शक्तिशाली बनाने वाला है।
पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में कम्युनिस्टों का शासन लंबे समय तक रहा और दुर्भाग्य है कि पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू भी कम्युनिस्ट विचारधारा से प्रभावित थे। कांग्रेस ने गरीब की परिभाषा जिस तरह से दी, उसी को लेकर देश आगे बढ़ा। अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीब, मध्यम वर्ग लगाकार समृद्ध और सशक्त बन रहा है। देब ने कहा कि सरकार ने जिलों में कैंसर अस्पताल खोलने का लक्ष्य रखा है। बजट में सरकार ने 36 जीवनदायी दवाइयों से कस्टम ड्यूटी हटाई है ताकि गरीब लोगों को राहत मिल सके। मौके पर हरियाणा सरकार के खाद्य मंत्री राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, मीडिया सह प्रभारी राज मदान व आभास अग्रवाल मौजूद रहे।
