7700 करोड़ के बिल बकाया, डिफाल्टरों की लिस्ट तैयार
ऊर्जा विभाग पर इस समय लगभग 7700 करोड़ रुपये की बकाया राशि है। सोमवार को चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में विज ने कहा कि जब यह तथ्य सामने आया तो उसी समय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी और उन्हें लक्ष्य सौंपे गए थे। अब जल्द ही प्रगति रिपोर्ट लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों पर जानकारी देते हुए अनिल विज ने कहा कि अंबाला में विशेष रूप से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अंबाला के चारों मंडलों में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक में 75-75 लोग रक्तदान करेंगे। इसके अलावा, स्वास्थ्य जांच शिविर भी होंगे, जहां रोगियों की पहचान कर उन्हें उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
‘नमो-वन’ के तहत होगा पौधारोपण
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान अंबाला के सभी मंडलों में 75-75 पौधे एक ही जगह पर लगाए जाएंगे। यह पौधे एक ही प्रजाति के होंगे, ताकि उनका संरक्षण और संवर्धन आसान रहे। साथ ही, सड़कों के किनारे और डिवाइडरों पर भी हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।
