पुलिस बनकर बाइक सवार युवकों का अपहरण, नकदी-फोन और बाइक लूट ले गए
हथीन, 31 मई (निस)
हथीन के गांव गोहपुर के दो युवकों को पुलिस सीआईए स्टाफ बताते हुए पांच हथियारबंद युवकों ने गनपॉइंट पर अपहरण कर लिया। उन्हें जंगलों में बंधक बनाकर मारपीट की गई, 42 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और बाइक छीन ली गई। आरोपियों ने फोन-पे के जरिए परिजनों से पैसे भी मंगवाए। पीड़ितों की शिकायत पर बहीन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शमीम ने बताया कि वह 29 मई की रात करीब साढ़े 11 बजे अपने रिश्तेदार शादाब के साथ बाइक पर पुन्हाना से गोहपुर लौट रहे थे। गांव फरदड़ी के पास सफेद रंग की i20 कार ने पीछे से टक्कर मारी। कार से उतरे पांच युवक खुद को सीआईए स्टाफ बताते हुए दोनों को धमकाकर कार में बैठा लिया। बाइक को कार के पीछे चलाया गया।
कार को गांव बीसरू, बड़का रोड होते हुए आलीमेव के जंगलों में ले जाकर दोनों को बंधक बनाया गया। वहां नकद, मोबाइल फोन और बाइक छीन ली गई। आरोपियों ने फोन-पे का पासवर्ड मांगकर परिजनों से पैसे मंगवाए। करीब दो-ढाई घंटे बाद उन्हें फिर कार में बैठाकर गांव कोट की ओर ले जाया गया। रास्ते में धमकियां दीं और कोट गांव में 1300 रुपये का सामान भी लूटे गए फोन-पे से खरीदा गया।
सुबह करीब 100 रुपये देकर जंगल में उतारने के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ितों ने मोबाइल से परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को बुलाया। बहीन थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी होगी।