ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 2 दोस्त घायल

सोनीपत, 4 मई (हप्र) नेशनल हाईवे-44 स्थित मुरथल फ्लाईओवर पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उनके दो दोस्त घायल हो गये। तीनों बाइक पर दिल्ली से काम के सिलसिले में मुरथल आये थे।...
Advertisement

सोनीपत, 4 मई (हप्र)

नेशनल हाईवे-44 स्थित मुरथल फ्लाईओवर पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उनके दो दोस्त घायल हो गये। तीनों बाइक पर दिल्ली से काम के सिलसिले में मुरथल आये थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

नयी दिल्ली के गांव उजवा निवासी सौरभ सिंह ने मुरथल थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि शुक्रवार को वह अपने भाई गौरव व भाई के दो साथियों अमन व आकाश के साथ मुरथल काम से आए थे। काम खत्म कर गौरव अपनी बुलेट बाइक पर अपने साथी अमन व आकाश के साथ दिल्ली के लिए चले थे। थोड़ी देर बाद वह भी काम निपटाकर उनके पीछे दूसरी बाइक पर चल पड़े। जब उनके भाई पानीपत-दिल्ली लेन पर दशमेश ढाबे के सामने पहुंचे तो कार चालक ने तेज गति से आकर उनके भाई गौरव की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनके भाई समेत तीनों युवक सड़क पर गिर गये। गौरव बुरी तरह घायल हो गया और अमन व आकाश को भी चोटें लगी। इसी दौरान वह भी घटनास्थल पर पहुंच गये और उन्होंने कार का नंबर नोट कर लिया। साथ ही अपने भाई गौरव, अमन व आकाश को संभाला और राहगीरों की मदद से बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। अमन व आकाश का इलाज चल रहा है। सूचना के बाद पहुंची मुरथल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

Advertisement