कैथल, 26 सितंबर (हप्र)
आॅल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, नौजवान क्रांतिकारी संगठन डीवाईओ ने ढांड कस्बा और आसपास के गांवों में 27 सितंबर के भारत बंद को सफल बनाने के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली। जिले के किसान-मजदूरों, छात्र-नौजवानों, महिलाओं, दुकानदारों, दस्तकारों से केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कृषि कानूनों व बिजली बिल 2021 को रद्द कराने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद की गारंटी का कानून बनाने के लिए, बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी के खिलाफ भारत बंद को सफल करो कि अपील की। इसका नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष कामरेड बाबूराम व जिला सचिव कामरेड राजकुमार सारसा ने किया। मोटरसाइकिल रैली में जिला कमेटी सदस्य कृष्ण चंद, दर्शन सिंह संजू, सुभाष चंद्र,रामफल पंकज, विक्रम, राकेश, कमल, बलवान, बीरभान आदि शामिल हुए।
इससे पहले जवाहर पार्क संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता डा. अश्वनी कुमार हृतवाल ने की। इसमें मोर्चे की कोर कमेटी के नेता भरत सिंह बैनीवाल, ओम प्रकाश ढांडा, ईशम सिंह गुज्जर, राधा कृष्ण शर्मा खुराना व पूर्व मेनेजर सतपाल आंनद ने उपस्थिति को संबोधित किया। बैठक में कैथल में चक्का जाम व बाजार बंद करने की समीक्षा की।