Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिजेंद्र बुडायन बने बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन उचाना के प्रधान

Bijendra Budayan became the head of Uchana unit, Shiv Kumari became the general secretary
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जींद, 15 जुलाई (हप्र) : बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की उचाना खंड यूनिट के चुनाव में बिजेन्द्र बुडायन को प्रधान तथा शिव कुमारी को सचिव चुना गया। इसके साथ ही सर्वसम्मति से हुए चुनाव में सुधा देवी को उप-प्रधान, सुनीता देवी को कैशियर , सुमित कुमार को सह- सचिव की जिम्मेदारी दी गई।

Advertisement

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के जिला सचिव गुरनाम सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को उचाना के सरकारी अस्पताल में हुई बैठक में प्रस्ताव पारित कर जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने के आदेश की निंदा करते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की गई। प्रस्ताव में कहा गया कि इससे जहां कर्मचारी के मौलिक अधिकारों का हनन होगा, वहीं देश के उच्चतम न्यायलय के आदेशों की भी उल्लंघना होगी। कर्मचारी के निजी मोबाइल पर जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित एप डाउनलोड करने से कर्मचारियों की निजता प्रभावित होने के साथ उन पर साइबर क्राइम के खतरे भी बढ़ेंगे।

जिला सचिव क्या बोले-

बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला सचिव गुरनाम सिंह तथा जिला सलाहकार एवं पूर्व जिला प्रधान शक्ति सिंह ने बताया कि जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारी पहले ही अपने निजी मोबाल से इंटरनेट का खर्चा कर टीकाकरण सहित तमाम स्वास्थ्य कार्यक्रमों का डाटा ऑनलाइन करने को बाध्य हैं, जबकि सरकार व विभाग को बार- बार लिखने व अनुरोध करने के बावजूद इंटरनेट युक्त सिम व लैपटाप उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे।

कर्मचारी नेताओं ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों को आन लाइन करने के लिए इन्टरनेट युक्त मोबाल सिम, लैपटाप, टैब, की सुविधा उपलब्ध करवाने, ब्लाक 2020.-2023 की एलटीसी से वंचित कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ दिलवाने, कर्मचारियों के एसीपी के लंबित मामलों का तुरन्त समाधान करवाने, एनएचएम के तहत कार्यरत महिला एमपीएचडब्लू को नियमित एमपीएचडब्लू की भांति 4200 ग्रेड पे देने, एमपीएचडब्लू महिला एवं पुरूष के रिक्त पदों पर तुरन्त नियमित भर्ती करने, पदोन्नति सूची जारी करने तथा पदोन्नत पदों के वेतनमान संशोधित करने की भी मांग की।

इस अवसर पर विक्रम श्योकन्द, कान्ता कुमारी, बिजेन्द्र, विकास, सुमित कुमार, सतनाम, संदीप कुमार, रामनिवास, सुनीता, अंजू रानी, मनीषा, पिंकी रानी, शिव कुमारी, सरोज, सनोज, सजय कुमार, विक्रम सिंह सहित दूसरे स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
×