मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंतकाल प्रक्रिया ऑनलाइन होने से किसानों को बड़ी राहत : सुधीर सिंगला

गुरुग्राम, 7 जुलाई (हप्र) गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लिए गए निर्णयों को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इंतकाल प्रक्रिया ऑनलाइन होने से लाखों किसानों को राहत मिलेगी। सिंगला ने कहा कि सामान्य तौर पर...
Advertisement

गुरुग्राम, 7 जुलाई (हप्र)

गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लिए गए निर्णयों को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इंतकाल प्रक्रिया ऑनलाइन होने से लाखों किसानों को राहत मिलेगी। सिंगला ने कहा कि सामान्य तौर पर इंतकाल संबंधी कार्यों में देरी की वजह से किसानों को परेशानी होती थी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों का दर्द समझा और इसका हल निकाला। इंतकाल प्रक्रिया ऑनलाइन होने से किसानों के सब काम समय पर और सही तरीके से हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में जो वादे किए गए, उनको चरणबद्ध तरीके से पूरा भी करवाया जा रहा है। रजिस्ट्री के 10 दिन बाद तक पोर्टल पर कोई भी आपत्ति के लिए देख सकेगा। अगर किसी की आपत्ति दर्ज नहीं होती है तो उस जमीन का इंतकाल हो जाएगा। सरकार ने जिला राजस्व अधिकारी व एसडीएम को भी जमीन की रजिस्ट्री करने की शक्तियां प्रदान की हैं। इससे तहसीलों में होने वाली भीड़ भी कम हो जाएगी अौर काम कराने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अविवाहित पुरुषों व महिलाओं (45 से 60 साल तक) को सम्मान भत्ता पेंशन देने का निर्णय किसी राज्य में नहीं हुआ। हरियाणा ने यह पहल की है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
इंतकालऑनलाइनकिसानोंप्रक्रियासिंगलासुधीर
Show comments