Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ग्राहकों को बड़ी राहत... हरको बैंक ने लोन पर प्रोसिंसग फीस और दस्तावेज शुल्क किया माफ, 7.50 प्रतिशत में होम ऋण सुविधा

10 प्रतिशत वार्षिक दर के साथ व्यक्तिगत लोन की ऑफर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मंगलवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय सहकारी बैंकों के महाप्रबंधकों की बैठक लेते हरको एमडी डॉ. प्रफुल्ल रंजन।
Advertisement

हरियाणा के हरको बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने होम, वाहन और निजी लोन पर प्रोसेसिंग फीस और दस्तावेज शुल्क माफ कर दिया है। यह सुविधा 31 अगस्त तक लागू रहेगी। मंगलवार को हरको बैंक के एमडी/सीईओ डॉ़ प्रफुल्ल रंजन ने चंडीगढ़ में प्रदेश के सभी जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के महाप्रबंधकों और विाकस अधिकारियों के साथ बिजनेस मीट के दौरान मीटिंग की।

उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा ग्राहकों को सिब्बल स्कोर के आधार पर बहुत कम ब्याज दर पर गृह ऋण 7.50 प्रतिशत, वाहन ऋण 7.75 तथा व्यक्तिगत ऋण 10 प्रतिशत वार्षिक दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। ग्राहक इस अवधि के दौरान बैंक की किसी भी शाखा से ऋण प्राप्त करने हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। इस दौरान महाप्रबंधक रमेश पुनिया, उप-महाप्रबंधक उर्वशी गुप्ता, सुधा शर्मा, सुनील पातड, प्रबंधक यशवीर सिंह अहलावत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

डॉ. प्रफुल्ल रंजन ने हरको बैंक द्वारा चलाई जा रही डिपोजिट व ऋण सम्बंधी विभिन्न योजनाओं को पीपीटी के माध्यम से अधिकारियों को अवगत करवाया। उन्होंने अधिकारियों को सलाह दी कि वे सभी नई स्कीमों को जनता तथा बैंक हित में लागू करें। मीटिंग के दौरान सभी महाप्रबंधकों ने अपने-अपने बैंक से संबंधित प्रगति रिपोर्ट जिसमें डिपॉजिट, ऋण, सीआरएआर पैक्स कम्प्यूटरीकरण, सीएससी, पीएमकेएसके जन औषधि केंद्र आदि की प्रस्तुति दी।

डॉ. रंजन ने सभी केंद्रीय सहकारी बैंकों के 31 मार्च, 2026 तक के अमानती ऋणों, एनपीए वसूली इत्यादि के लक्ष्य निर्धारित किए तथा लक्ष्यों को पूरा करने के लिए रणनीति बनाई गई। डॉ. रंजन द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धियों व उल्लेखनीय कार्य हेतु पुरस्कार भी वितरित किए गए। भिवानी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को प्रथम, गुरुग्राम को द्वितीय व हिसार बैंक को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। यशवीर सिंह अहलावत को किसान ऋण पोर्टल के उत्कृष्ट कार्य हेतु स्टेट नोडल अधिकारी के तौर पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement
×