Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदाबाद के हिस्से आयीं 116 करोड़ की बड़ी परियोजनाएं

विधायक राजेश नागर, नयन पाल रहे मौजूद

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए। साथ हैं विधायक राजेश नागर, नयनपाल रावत। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 18 जुलाई (हप्र)

जिला फरीदाबाद में आज मंगलवार को 116 करोड़ रुपये की धनराशि की विभिन्न चार विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला फरीदाबाद को दिया करीब 116 करोड़ की चार विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने ऑन लाइन प्लेट फॉर्म प्रणाली के जरिए विकास परियोजनाओं के लोकार्पण की अध्यक्षता की। जबकि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर, विधायक नयन पाल रावत और बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व जिला परिषद के प्रेजिडेंट विजय सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। डीसी विक्रम सिंह, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीटीएम अमित मान, डीडीपीओ राकेश और डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला फरीदाबाद की 4 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है। इन परियोजनाओं में सेक्टर-78 में 44.25 करोड़ की लागत से बनाए गए 220 केवी जीआईएस सब-स्टेशन तथा मोहना में 473.192 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई नवनिर्मित गवर्नमेंट गर्ल्ज स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया है। वहीं सेक्टर. 89 में 61.25 करोड़ की लागत से बनने वाले 220 केवी जीआईएस सब.स्टेशन व 540 लाख की लागत से बनने वाले हरचंदपुर डिस्ट्रीब्यूटरी आरडी आउटलेट का शिलान्यास किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×