ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा में सुपोषण की ओर बड़ी छलांग : 531 पंचायतों ने हासिल किए मानक

यूपीएससी टॉपर शिवानी का गांव बनेगा आदर्श मॉडल
Advertisement

चंडीगढ़, 4 जून (ट्रिन्यू)

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि केंद्र सरकार के सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के तहत प्रदेश की 531 पंचायतों ने निर्धारित मानकों को पूरा कर सराहनीय उपलब्धि हासिल की है। यह अभियान सतत विकास लक्ष्य-2 (भूखमुक्त भारत) और लक्ष्य-3 (स्वास्थ्य और कल्याण) के उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक है।

Advertisement

मुख्य सचिव ने बुधवार को इस अभियान की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण स्तर में सुधार, बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और ग्राम पंचायतों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है।

बैठक में एक प्रेरणादायक उपलब्धि का जिक्र करते हुए रस्तोगी ने बताया कि पानीपत जिले के भोड़वाल माजरी गांव की बेटी शिवानी पांचाल ने इस वर्ष यूपीएससी परीक्षा में 53वीं रैंक हासिल की है। शिवानी की मां एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। इस उपलब्धि के सम्मान में सरकार न केवल मां-बेटी को सम्मानित करेगी, बल्कि गांव के आंगनवाड़ी केंद्र को “आदर्श आंगनवाड़ी” के रूप में विकसित किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि मूल्यांकन प्रक्रिया में बच्चों की पोषण स्थिति, आंगनवाड़ियों की आधारभूत संरचना और पूरक पोषण सेवाओं की गुणवत्ता जैसे संकेतकों को शामिल किया गया है। राज्य स्तर पर पीयर रिव्यू जुलाई तक पूरा किया जाएगा, जबकि थर्ड पार्टी सत्यापन अगस्त-सितंबर में होगा। अंतिम परिणाम अक्टूबर 2025 तक आने की उम्मीद है।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सभी जिले मूल्यांकन प्रक्रिया में तेजी लाएं और पोषण ट्रैकर जैसे डिजिटल उपकरणों का अधिकतम उपयोग करें। साथ ही उन्होंने बुनियादी सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ज़मीनी स्तर पर ठोस प्रयास करने पर ज़ोर दिया।

बैठक में यह भी बताया गया कि मिजोरम की टीम ने अप्रैल में हरियाणा की 55 पंचायतों का आकलन किया, जबकि हरियाणा की टीम ने पश्चिम बंगाल की 17 पंचायतों का रिव्यू किया। आगामी पीयर रिव्यू के लिए राज्य ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Advertisement