असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में भी बड़ा फर्जीवाड़ा : सुरजेवाला
उन्होंने कहा कि 2019 के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की भाजपा सरकार ने नियुक्ति नहीं की। अगस्त-2024 में आयोग ने 26 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 2424 पदों का विज्ञापन जारी किया। अभी तक कैमिस्ट्री, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिक्ल साइंस व बॉटनी आदि के एग्जाम हो चुके हैं। 29 मई को हुए राजनीतिक विज्ञान के पेपरों की सील टूटी मिली। इस संदर्भ में अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पंचकूला डीसी को भी शिकायत दी।
सुरजेवाला ने कहा कि कुछ कमरों में न सीसीटीवी कैमरा लगाए गए और न ही मोबाइल जैमर। प्रश्न-पत्रों के कुछ पैकेट पूरी तरह से खुले थे। साफ है कि यह सब ‘पेपर लीक माफिया’ की मिलीभगत से हुआ। पहली जून को हिंदी विषय के लिए हुए एग्जाम में फिर प्रश्न-पत्रों के छह लिफाफों की सील टूटी मिली। इसके बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियां ने शिकायतें दी। तीन दिन के बाद आयोग ने पेपर रद्द किया है।