ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

खाप पंचायत का बड़ा फैसला, फोगाट खाप के प्रधान अब करेंगे राजनीति

चरखी दादरी, 30 जून (हप्र) Khap Panchayat: क्षेत्र की बड़ी खापों में शुमार फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार को अब खाप प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए राजनीति में उतार दिया है। खाप प्रतिनिधियों ने करीब दो घंटे...
बैठक करते खाप पंचायत के सदस्य। हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 30 जून (हप्र)

Khap Panchayat: क्षेत्र की बड़ी खापों में शुमार फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार को अब खाप प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए राजनीति में उतार दिया है। खाप प्रतिनिधियों ने करीब दो घंटे तक चली पंचायत के दौरान निर्णय लिया कि सरकार द्वारा किसानों, खिलाड़ियों सहित आमजन के खिलाफ की गई गतिविधियों के चलते खाप की ओर से प्रधान को आगामी चुनाव लड़ने की सलाह दी।

Advertisement

साथ ही सामाजिक कार्यों को लेकर मंथन किया गया और आगामी विधानसभा चुनाव तक प्रधान खाप की किसी मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। खाप प्रधान अब 8 जुलाई को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के दादरी आगमन पर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे और कांग्रेस से दादरी विधानसभा की टिकट की मांग की जाएगी।

दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वजातीय फोगाट खाप की पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में खाप प्रतिनिधियों के आला कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Haryana Khap Panchayat DecisionHaryana PoliticsHindi NewsKhap PanchayatPhogat Khapखाप पंचायतफोगाट खापहरियाणा खाप पंचायत फैसलाहरियाणा राजनीतिहिंदी समाचार