बजट ढेर सारा, पर गायों के हिस्से सिर्फ डेढ़ रुपये का चारा
सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 30 जून
ऊंट के मुंह में जीरा। कहने को तो यह एक कहावत है, लेकिन हरियाणा की गौशालाओं में इसे चरितार्थ किया जा रहा है। हरियाणा की गौशालाओं में गायों के चारे के लिए प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 1.60 रुपये मुहैया कराया जा रहा है और गायों का इसी चारे से पेट भरता है। यह हालत तब है, जब प्रदेश सरकार की ओर से इस बार गौ सेवा आयोग का बजट 40 करोड़ से बढ़ाकर 456 करोड़ कर दिया गया है। साल में दो बार इन गायों के चारा खरीदने की राशि गौ सेवा आयोग हरियाणा द्वारा हरियाणा की गौशालाओं को दी जाती है। नंदी गाय के लिए एक साल में चारे के लिए 1000 की राशि एवं बिना दूध वाली गाय के लिए 600 की राशि दी जाती है। यानी एक गाय को प्रतिदिन 1.64 रुपये का चारा मिलता है। सरकार ने गौ सेवा आयोग का बजट 456 करोड़ इसलिए किया गया है, जिससे गौशालाओं में गाय के चारे की राशि बढ़ाई जा सके। सड़कों पर आवारा घूमने वाली गायों को गौशलाओं में लाया जा सके और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा सके। गायों के स्वास्थ्य के लिए दवाई, वैक्सीन एवं पर्याप्त डॉक्टर की व्यवस्था की जा सके। हरियाणा में इस समय 635 रजिस्टर्ड, जबकि 70 अनरजिस्टर्ड गौशालाएं हैं। इनमें साढ़े चार लाख गाय रखी गई हैं। इसके अलावा, लगभग डेढ़ लाख गाय हरियाणा में सड़कों पर घूमती हैं।
जल्द बढ़ाएंगे राशि
चारे के लिए प्रतिदिन कम से कम 50 रुपये मिलें