ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Breaking News : अंबाला शहर में हड़कंप, आबादी वाले इलाके में गिरा भारतीय सेना का एक ड्रोन

अभ्यास के दौरान रेंज से हो गया था बाहर, कोई जानी हानि नहीं
अम्बाला शहर में रविवार को आबादी में गिरा भारतीय सेवा का ड्रोन।-हप्र
Advertisement

Ambala News : आज भारतीय सेना का एक ड्रोन आबादी वाले इलाके में गिरने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही सैन्य अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अम्बाला शहर के धूलकोट इलाके में गिरा स्काई ड्रोन भारतीय सेना यूनिट 1812 का था। यह स्काई ड्रोन अंबाला के धूलकोट इलाके में गिर गया। बलदेव नगर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि धूलकोट गांव में आर्मी की यूनिट 1812 का एक ड्रोन अभ्यास के दौरान रेंज से बाहर हो गया और धूलकोट गांव में गिर गया।

Advertisement

गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूप पर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बलदेव नगर थाना प्रभारी और आर्मी इंटेलिजेंस 1812 यूनिट की टीम एवं भारतीय वायु सेवा की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की।

वहीं प्रत्यक्षदर्शी सूर्यकांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि धूलकोट गांव की में रोड पर अचानक एक ड्रोन गिरा इस दौरान एक महिला भी बाल बाल बची। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन को अपने साथ लेकर चले गए।

(जितेंद्र अग्रवाल)

Advertisement
Tags :
Ambala NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi NewsIndian Air Forcelatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार