विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया DC सोनीपत का PA
सोनीपत, 20 जून (हरेंद्र रापरिया/हप्र)
Sonipat News: सोनीपत में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए डिप्टी कमिश्नर (डीसी) सोनीपत के पर्सनल असिस्टेंट (PA) शशांक शर्मा को 3.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी डीसी कैंप कार्यालय में हुई, जहां विजिलेंस की टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।
यह कार्रवाई विजिलेंस टीम द्वारा पूर्व नियोजित योजना के तहत की गई। शिकायत मिलने के बाद टीम ने जाल बिछाया और पीए शशांक शर्मा को रिश्वत की राशि लेते समय दबोच लिया। करीब एक घंटे की इस कार्रवाई में टीम ने सारे साक्ष्य जुटाए और फिर आरोपी को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई।
बता दें, सोनीपत के डीसी डॉ. मनोज कुमार का तबादला हो चुका है। वह पदमुक्त भी हो चुके हैं। उनके स्थान पर सुशील सारवान डीसी का पदभार संभालेंगे। इस मामले में फिलहाल विस्तृत जानकारी और आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।