मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘राज्यसभा सीट भाजपा को गिफ्ट करने की तैयारी में भूपेंद्र हुड्डा’

सिरसा, 7 जुलाई (हप्र) नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज्यसभा के प्रस्ताव को जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने जुमला बताया है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट...

सिरसा, 7 जुलाई (हप्र)

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज्यसभा के प्रस्ताव को जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने जुमला बताया है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट पर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को अपनी पत्नी आशा हुड्डा या फिर अपनी बहू को चुनाव में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनावों में भूपेन्द्र हुड्डा का खेल किसी से छिपा नहीं है। वे एक बार भाजपा से मिलीभगत कर अपने बेटे को बिना मतदान राज्यसभा भेज चुके हैं और दो बार हाईकमान के भेजे उम्मीदवार को राज्यसभा में हरवा चुके हैं। इस बार फिर भूपेन्द्र हुड्डा ने यह सीट भाजपा को गिफ्ट करने की योजना बना ली है और पूरा खेल धीरे धीरे जनता के सामने आ रहा है। दिग्विजय चौटाला ने खुद को उम्मीदवार बनाए जाने की पेशकश पर भूपेंद्र हुड्डा का धन्यवाद जताया लेकिन कहा कि यह प्रस्ताव मुझे संदिग्ध नजर आता है।