ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भिवानी की बेटी निहारिका दीवान पहले ही प्रयास में बनीं जज

बोलीं- न्याय के मूल्यों को बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएंगी
Advertisement

भिवानी, 8 मार्च (हप्र)

भिवानी के बेटे- बेटियां खेल के साथ-साथ अब शिक्षा के क्षेत्र में भी परचम लहरा रहे हैं। बाबा नगर निवासी मनोज दीवान व सरिता दीवान की 28 वर्षीय पुत्री निहारिका दीवान अपने पहले ही प्रयास में दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर जज बन गईं हैं। इससे उनके परिजनों सहित पूरे जिलावासियों में खुशी की लहर है। न्याय की कुर्सी तक पहुंचने के बाद बेटी निहारिका जब पहली बार घर पहुंची तो उनका भव्य स्वागत किया गया।

Advertisement

निहारिका दीवान

निहारिका ने केएम स्कूल से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक पास की और दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल की। निहारिका के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं जिसे उन्होंने हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इसके चलते आज निहारिका ने सफलता हासिल की। इस मौके पर निहारिका ने कहा कि उनकी सफलता उनके माता-पिता, गुरुजनों की देन है। उनके उत्साहवर्धन व विश्वास की बदौलत वे आज इस मुकाम को हासिल कर पाई है। वे हमेशा न्याय के मूल्यों को बनाए रखेंगी तथा अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएंगी।

इस अवसर पर राजेश बासिया, आशु सिंगला, सुभाष चांंगिया, सुरेंद्र सैनी एडवोकेट, दिवाकर जैन, अमित बंसल, नीरज मित्तल, कृष्ण चांगिया, अधिवक्ता पुलकित दीवान, अधिवक्ता तेजस दीवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News