ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भिवानी को दी 50 लाख के विकास कार्यों की सौगात

भिवानी, 4 अगस्त (हप्र) रविवार को विधायक घनश्याम सर्राफ ने शहर स्थित शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक सहित 50 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात दी। उक्त निर्माण कार्य का विधायक सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने...
भिवानी में रविवार को शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते विधायक सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप।- हप्र
Advertisement

भिवानी, 4 अगस्त (हप्र)

रविवार को विधायक घनश्याम सर्राफ ने शहर स्थित शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक सहित 50 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात दी। उक्त निर्माण कार्य का विधायक सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने नारियल फोड़कर शुभारंभ करवाया। विधायक घनश्याम सर्राफ नेहरू पार्क स्थित शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने नप चेयरपर्सन व शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू करवाया। जिस पर लाखों रुपये खर्च होंगे। इनमें स्मारक के नवीनीकरण के साथ सौंदर्यीकरण भी करवाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि शहीदों की बदौलत आज वे आजादी की सांसें ले रहे हैं। शहीदों की स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए, उसके बाद विधायक सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह सेक्टर 13 स्थित पार्क पहुंचे और वहां पर पार्क के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ करवाया। उक्त पार्क की चाहर दीवारी, बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां, झूले, लाइटें आदि लगवाई जाएंगी। ताकि सुबह व शाम के वक्त जो लोग घूमने के लिए आते हैं, वे बीच में बैठ कर कुर्सियों पर आराम कर सकें। इसी तरह वैश्य कॉलेज के समक्ष बने तिकौना पार्क के जीर्णोद्धार के कार्य भी शुरू करवाया। विधायक सर्राफ ने कहा कि नगरपरिषद के तहत शहर के सभी जर्जर पार्कों का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। विधायक व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह नेहरू कॉलोनी स्तिथ गली में पहुंचे। यहां पर करीब तीन चार गलियों के निर्माण कार्य शुरू करवाया। भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि शहर में कोई भी गली कच्ची नहीं रहने दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement