Bhiwani News: महिला सैन्य अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने जताया रोष
भिवानी, 19 मई (हप्र)
Bhiwani News: भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी व वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर कुछ नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ देशभर में पूर्व सैनिकों में भारी आक्रोश है। इसी कड़ी में सोमवार को वेटरन संगठन भिवानी के बैनर तले अनेक पूर्व सैनिकों ने स्थानीय नेहरू पार्क में एकत्रित होकर कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में भाजपा व समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ रोष जताया।
उन्होंने दोनों ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग की कि भारतीय सेना के खिलाफ इस प्रकार की निदंनीय बयानबाजी करने वाले नेताओं की सदस्यता रद्द कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर वेटरन संगठन भिवानी के प्रधान सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने कहा कि देश की बेटियां जो सेना में सेवा देकर राष्ट्र का गौरव बढ़ा रही हैं, उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले बयान निंदनीय हैं और ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह जैसे अधिकारी हमारी सेना की शान हैं। उनके खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियां न सिर्फ महिलाओं का अपमान हैं, बल्कि पूरे सशस्त्र बल का अपमान हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे नेताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे देशव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे।
इस अवसर पर कटार सिंह सांगवान, हवलदार रामनिवास, उपप्रधान रामकुमार सिप्पर, सूबेदार महिपाल सांगवान, महेंद्र मिताथल, धन सिंह, सूबेदार सतबीर सिंह श्योराण, हवलदार वजीर सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।