Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bhiwani News: बवानीखेड़ा में ड्रेन ऑवरफ्लो होने से 100 एकड़ धान के खेतों में जमा हुआ पानी

भिवानी, 11 जुलाई (हप्र) Bhiwani News: बवानीखेड़ा क्षेत्र में ड्रेन ऑवरफ्लो होने व बरसाती पानी के जमा होने से गांव रामपूरा बलियाली के 100 एकड़ कृषि भूमि में पानी जमा हो गया। वहीं गांव जताई के सरकारी स्कूल मेें पानी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 11 जुलाई (हप्र)

Advertisement

Bhiwani News: बवानीखेड़ा क्षेत्र में ड्रेन ऑवरफ्लो होने व बरसाती पानी के जमा होने से गांव रामपूरा बलियाली के 100 एकड़ कृषि भूमि में पानी जमा हो गया। वहीं गांव जताई के सरकारी स्कूल मेें पानी भर गया। बच्चे जलभराव के बीच पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

गांव रामपूरा के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि संदीप तंवर, नरेश कुमार रंगा व गांव बलियाली निवासी संजय चौहान ने कहा कि घगगर ड्रेन ऑवरफ्लो होने से 100 एकड़ धान की फसल में पानी भर गया है।

उन्होंने बताया कि 2-3 दिन से ड्रेन ऑवरफ्लो हो रही है, जिसके कारण ड्रेन के साथ लगती दोनों तरफ की करीब 50-50 एकड़ जमीन पर पानी भरा है। पानी निकासी के लिए जो पंप सैट लगाया गया है। उसका प्रयोग नहीं किया जा रहा है। पानी रोकने के लिए केवल मिट्टी के बैग ड्रेन के किनारों पर लगाए जा रहे हैं।

उधर गांव जताई के राजकीय उच्च विद्यालय में बरसात का पानी जमा हो गया और यह पानी कक्षाओं में भी घुस गया, जिस कारण बच्चों को पानी भरे क्लास रूम में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। स्कूल में कुल 120 बच्चें हैं। स्कूल के मुख्य अध्यापक नरेंद्र सिंह का कहना है पानी निकासी के प्रबंध किए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत निकासी की मांग की है, ताकि फसलों को बर्बादी से बचाया जा सके और बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से हो सकें।

Advertisement
×