भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र श्रुति की जन्म व कर्मभूमि : किरण चौधरी
नारनौल, 9 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र श्रुति चौधरी की जन्म व कर्मभूमि है और उसने इस इलाके के हकों को लेकर हर मुमकिन प्रयास किया है। इसलिए श्रुति का यहां से लोकसभा चुनाव लड़ना तय है। वे रविवार को नांगल चौधरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रही थीं। नांगल चौधरी के गुर्जर भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में किरण चौधरी ने चुनावी आगाज़ करते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र की मोदी और राज्य की गठबंधन सरकार को चलता करने के लिये अभी से कमर कसनी होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां भारी हुजूम उमड़ा है वो इस बात का सूचक है कि जनता ने आगामी चुनावों में सरकार से बदला लेने की ठान ली है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि 2014 के चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से सरकार बनने पर हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन 9 साल बीत जाने के बाद वे देशभर में केवल 70 हजार नियुक्ति पत्र सौंप पाये। सेना में स्थाई भर्ती की जगह केवल 4 साल के रोजगार वाली अग्निवीर योजना थमा दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी केंद्र की राह पर है। हरियाणा देश भर में बेरोजगारी में पहले पायदान पर है।
प्रदेश की जनता के सामने सीईटी की पोल खुल चुकी है। प्रदेश में 2 लाख पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार भर्ती नहीं कर रही। युवा पेपर लीक मामले में रिकॉर्ड बनाने वाली गठबंधन सरकार से विश्वासघात का बदला लेने को आतुर है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में लिपिक धरने पर हैं, जनता भी परेशान है लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति पाति और धर्म की राजनीति कर लोगों को बांटने का काम कर रही है।
इससे पहले किरण चौधरी और श्रुति चौधरी का केशवाना मोड़, गोठड़ी अड्डा, नियामतपुर, मोरुंड अड्डा, नायन, नांगल चौधरी बाजार में भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने बारिश के बीच स्वागत किया।
इस अवसर पर एडवोकेट चन्द्रप्रकाश, राजाराम गोलवा, सीपी यादव, अजीत टोंगड़, संदीप बेरवाल, मास्टर विद्यानंद, दीपांकर गुप्ता, देवेंद्र प्रधान, देवेंद्र हुडिना, कैलाश सोनी, जगमाल इंस्पेक्टर, सुरेश जिला पार्षद, राजेंद्र यादव समेत अनेक सरपंच, पूर्व सरपंच, नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
दादा, पिता की सोच को बढ़ा रही आगे : श्रुति
प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कहा कि वो जन सेवा के साथ अपने दादा विकास पुरुष चौधरी बंसीलाल और अपने पिता चौधरी सुरेंद्र सिंह की विकास की सोच आगे बढ़ाने के लिए राजनीति में हैं और वो इलाके के लोगों की दुख तकलीफ से भली भांति वाकिफ हैं। इसलिए जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने का काम किया।
