Bhiwani : जनसंघर्ष समिति ने की आतंकवादियों के खात्मे की मांग
भिवानी (हप्र) : जनसंघर्ष समिति ने सर्व कर्मचारी संघ व रिटायर्ड कर्मचारी संघ भिवानी के साथ मिलकर आंतकवाद खत्म करने तथा देश की सुरक्षा मजबूत करने एवं आपसी सद्भाव रखने को लेकर स्थानीय महम रोड स्थित चौ. छोटूराम चौक पर सेमिनार का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता सूरजभान जटासरा व रतन कुमार जिंदल ने की। सेमिनार में बोलते हुए जनसंघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश, सचिव सज्जन कुमार सिंगला व ज्ञान विज्ञान समिति के जिला प्रधान मास्टर वजीर सिंह ने कहा कि देश की जनता के साथ हम सभी कश्मीर घाटी पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा हमारे निर्दोष 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या से बहुत दुखी हैं। केंद्र सरकार से मांग की कि उन दोषी आतंकवादियों को कड़ी सजा दिलवाई जाए तथा देश में आपसी भाईचारा एवं शांति कायम की जाए। मौके पर अजमेर तालू, निर्मल नाथूवास, संतोष देशवाल, करतार ग्रेवाल, रामफल देशवाल, चंद्रभान नाहलिया, डाॅ. दयानंद, बिमला घनघस, नरेश शर्मा, सुमित बराड़, राजबीर कादियान, नरेश शर्मा, रामजस, बलबीर सिंह बजाड़, सुखबीर थानेदार, प्रताप सिंह सिंहमार, महाबीर फौजी व नरेंद्र धनाना शामिल रहे।