Bhiwani : कांग्रेस ने हवन कर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
भिवानी, 27 अप्रैल (हप्र)
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय तेलीवाड़ा में हवन किया और 2 मिनट का मौन रखकर पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी। जिला संयोजक (शहरी) देवराज महता ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने कथन के अनुसार आतंकवादियों को कल्पना से आगे बढ़ते हुए सख्त सजा दे। ग्रामीण संयोजक प्रदीप गुलिया ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करें तथा आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। पूर्व विधायक डाॅ. शिव शंकर भारद्वाज व कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि आतंकवाद को कुलचने का समय आ गया है। ऐसे में मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। मौके पर संदीप तंवर, ईश्वर शर्मा सह सयोंजक, पूर्व जीएम नरेश तंवर, सुरेन्द्र परमार, अशोक ढोला, पूर्व पार्षद बलवान सिंह, पूर्व पार्षद अशोक जोगी, शिव कुमार चांग, डाॅ. फूल सिंह धनाना, रामफल देशवाल, रवि खना, आचार्य गिरीश गोस्वामी व अंजलि गोस्वामी मौजूद रहे।