नाले के शिलापट्ट पर भव्य बिश्नोई ने स्वयं को विधायक दर्शा किया उद्घाटन
हिसार, 11 फरवरी (हप्र)
आदमपुर से चुनाव हारने के बाद भी पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता भव्य बिश्नोई हलके के विकास कार्यों का शुभारंभ और उद्घाटन कर रहे हैं। सोमवार को एक नाले का उद्घाटन करते समय पूर्व विधायक ने शिलापट्ट पर स्वयं को विधायक दर्शा दिया। मंगलवार को यह फोटो वायरल हुई तो इसमें सुधार करवाते हुए शिला पट्ट पर पूर्व विधायक लिखवा दिया गया।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने सोमवार को हलके के गांव बांडाहेड़ी, सुंडावास, खारिया, डोबी में कार्यकर्ताओं से की बैठक की और खालों व रास्तों के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। भव्य ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आदमपुर में खाल निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए थे, जिनमें से काफी संख्या में किसानों के खाल बन गए हैं अौर बाकी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जो खाल रह गए हैं, उनके लिए भी जल्द ही प्रदेश सरकार ग्रांट जारी करेगी।
इस दौरान मनरेगा स्कीम के अंतर्गत गांव सुंडावास में चार किसानों संदीप, रमेश, दलजीत और श्रीराम के खेत में 9 एकड़ के नाले का भी उन्होंने उद्घाटन किया। इस उद्घाटन पत्थर पर भव्य बिश्नोई को विधायक और कुलदीप बिश्नोई को पूर्व सांसद दर्शाया गया। मंगलवार को जब यह फोटो वायरल हुई तो इस पत्थर पर विधायक की जगह पूर्व विधायक लिखवा दिया गया। भव्य बिश्नोई के प्रवक्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि यह सरपंच की गलती के कारण हो गया और अब इस गलती को सही करा दिया गया है।