एशियन पैरा आर्चरी मिक्स में भावना ने जीता स्वर्ण पदक
उकलाना मंडी (निस) हाल ही में बीजिंग में आयोजित हुई एशियन पैरा आर्चरी में गांव भेरी अकबरपुर की भावना ने पैरा आर्चरी में मिक्स में स्वर्ण पदक जीता और एकल में कांस्य पदक जीता। भावना के पदक जीतने पर उसके...
Advertisement
उकलाना मंडी (निस)
हाल ही में बीजिंग में आयोजित हुई एशियन पैरा आर्चरी में गांव भेरी अकबरपुर की भावना ने पैरा आर्चरी में मिक्स में स्वर्ण पदक जीता और एकल में कांस्य पदक जीता। भावना के पदक जीतने पर उसके पिता नरेश कुमार ने कहा कि बेटी ने अपने गांव, अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया और इसको लेकर गांव में खुशी का माहौल है। उनका सपना है कि बेटी पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें।
Advertisement