हिंदी दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में भावना प्रथम, कुमुद द्वितीय
भारतीय स्टेट बैंक संतपुरा शाखा के साथ मिल कर गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर के हिंदी विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दोनों ही विभागों की तरफ से विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जैसे कविता पाठ, सृजनात्मक लेखन, पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज डायरेक्टर वरिंदर गांधी व प्राचार्य डॉक्टर सुखविंदर कौर ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में भावना बीए बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा ने प्रथम, कुमुद द्वितीय स्थान पर दीपाली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में दीक्षा बीए बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान, कुमुद ने दूसरा स्थान, दीपाली बीएससी बीएड की छात्रा ने तीसरा स्थान पाया। पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता दीपांशी प्रथम, रंजना द्वितीय, सृष्टि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रगति प्रथम स्थान पर, अदिति द्वितीय स्थान पर, गीतिका और हर्षिता तृतीय स्थान पर रही। हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर गीतू, डॉक्टर शक्ति, डॉ. अंजू, डॉ. अमनदीप, मिस संदीप कौर व शिक्षा विभाग से डॉक्टर नीलम, डॉ. गुरमीत, मिस शीतल उपस्थित रहे।