ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

यूपी से भागकर दिल्ली होते हुए हरियाणा में घुसे थे भाऊ गैंग के शॉर्प शूटर, गोहाना में वारदात करने की फिराक में थे

सोनीपत, 13 जुलाई (हप्र) पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हिमांशु भाऊ गैंग के तीन शूटर का शनिवार को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। हिमांशु भाऊ गैंग के शॉर्प शूटर उत्तर प्रदेश से भागकर दिल्ली होते हुए सोनीपत...
Advertisement

सोनीपत, 13 जुलाई (हप्र)

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हिमांशु भाऊ गैंग के तीन शूटर का शनिवार को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। हिमांशु भाऊ गैंग के शॉर्प शूटर उत्तर प्रदेश से भागकर दिल्ली होते हुए सोनीपत की सीमा में घुसे थे। इनपुट मिलने पर दिल्ली की क्राइम ब्रांच की एक टीम उनके पीछे पड़ गयी। साथ ही एसटीएफ सोनीपत को भी मैसेज कर दिया। बाद में दोनों टीमों ने बदमाशों को खरखौदा के रोहतक बाइपास स्थित छिनौली रोड पर घेर लिया मगर बदमाशों ने सरेंडर करने की बजाय फायरिंग कर दी थी। जिसमें दिल्ली पुलिस के डीसीपी और एसीपी पर गोली चलाई तो बुलेट प्रूफ जैकेट होने के चलते उनकी जान बच गई। उसके बाद बदमाशों ने एसआई को जांघ में गोली मार दी थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश ढ़ेर हो गए थे। आरके पुरम क्राइम ब्रांच दिल्ली के इंस्पेक्टर रामपाल ने खरखौदा थाना पुलिस को बताया कि उनकी टीम लंबे समय से हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग पर नजर बनाए थी। शुक्रवार को सूचना मिली थी कि थाना राजौरी गार्डन क्षेत्र के बर्गर किंग अमन हत्याकांड के आरोपी आशीष उर्फ लालू, विकास उर्फ विक्की उर्फ छोटा व उनका तीसरा साथी कार में उत्तर प्रदेश से दिल्ली होते हुए खरखौदा से गोहाना जाएंगे। वे वहां किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। डीसीपी क्राइम अमित गोयल व एसीपी क्राइम उमेश ने टीम बनाकर बदमाशों के पीछे लगा दी। उन्होंने एसटीएफ सोनीपत निरीक्षक योगेंद्र को भी मामले से सूचित किया था। रात को करीब 9 बजे एसटीएफ सोनीपत के नाका पर गैंग के सदस्य पहुंचे। जहां मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने मौके पर पहुंचे डीसीपी अमित गोयल व एसीसी उमेश पर गोली चलाई तो उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी।

Advertisement

Advertisement

Related News