भट्टू पंचायत समिति चेयरपर्सन ने आमरण अनशन पर बैठने की दी चेतावनी
भट्टू कलां पंचायत समिति की दलित चेयरपर्सन ज्योति लूणा ने 1 करोड़ 67 लाख के प्रस्तावित विकास कार्य रविवार तक शुरू न होने पर विकास अधिकारी के कार्यालय को ताला लगाकर परिवार व सदस्यों सहित आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। बृहस्पतिवार को चेयरपर्सन अपने पति व तीन सदस्यों के साथ डीसी से मिली तथा पंचायत समिति की बैठक में पास किए गए 1 करोड़ 67 लाख के 24 विकास कार्यों की सूची सौंपते हुए मांग की कि विकास कार्य जल्द शुरू करवाए। जिला उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने उन्हें कार्य जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
डीसी से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भट्टू कलां पंचायत समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूणा ने पूर्व विधायक दूड़ा राम पर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने पूर्व विधायक दूड़ा राम को दलित व महिला विरोधी बताते हुए कहा कि गत विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद दूड़ा राम अपनी हार का नजला भट्टू में विकास कार्य न होने दे कर गिरा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में फतेहाबाद नगर परिषद् व भट्टू पंचायत समिति में दलित चेयरमैन हैं। दोनों जगह ही पूर्व विधायक विकास कार्य नहीं होने देने के लिए अधिकारियों पर दबाव डालते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जो अधिकारी कार्य करना चाहते हैं, उनका तबादला करवा दिया जाता है। इसलिए बीते डेढ़ वर्ष में भट्टू में चार बीडीपीओ का तबादला करवा दिया गया।
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक उनकी बेइज्जती करते थे, इसीलिए गत विधानसभा चुनावों में उन्हें भाजपा छोड़नी पड़ी।
ज्योति लूणा ने कहा कि रविवार तक वर्कऑर्डर जारी न हुए तो सोमवार से वह परिवार व सदस्यों सहित आमरण अनशन पर बैठेंगी और भट्टूकलां बीडीपीओ कार्यालय की तालाबंदी की जाएगी।
