वाद-विवाद प्रतियोगिता में आदर्श महिला कॉलेज की छात्रा भारती का हुआ चयन
Bharti, a student of Adarsh Mahila College, was selected in the debate competition
भिवानी, 4 अप्रैल (हप्र) : राजधानी युवा संवाद द्वारा युवा संवाद 2025 पर आदर्श महिला कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दो दिवसीय रही, जिसमें देशभर से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में आदर्श महिला महाविद्यालय की बीए. तृतीय वर्ष की छात्रा भारती ने विपक्ष की भूमिका निभाई। स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से समस्त भारत से 75 विद्यार्थियों का चयन किया गया। जिसमें हरियाणा से केवल दो प्रतिभागी चुने गए।
छात्रा भारती ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया और महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने राजनीति शास्त्र विभाग को बधाई दी। जिनके मार्गदर्शन में छात्रा ने तैयारी की। उन्होनें यह भी कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने तथा उनके वाद-विवाद कौशल को निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होती हैं।

