भारतीय किसान संघ ने पर्यावरण सरंक्षण पर की चर्चा
कैथल (हप्र)
भारतीय किसान संघ की एक बैठक गांव खेड़ी राय वाली में खंड अध्यक्ष प्रेम गोरसी के निवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगदीश खुराना ने की, जबकि संगठन मंत्री विजय कुमार ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बैठक को दिशा दी। बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष रणदीप आर्य फरल, प्रदेश मंत्री सतीश ग्योंग, जिला महामंत्री पाला राम, युवा जिलाध्यक्ष जसविंद्र सिंह, शिशपाल म्योली, कप्तान राणा फरल, श्रीराम मोहना, सतीश बंदराना, लखविंद्र सिंह, धर्म सिंह बंदराना, सोहन लाल खेड़ी, बलबीर सिंह समेत कई कार्यकर्ता व किसान नेता शामिल रहे। बैठक में जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, किसानों की आमदनी बढ़ाने, रासायनिक खादों पर निर्भरता कम करने और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई। संगठनात्मक विस्तार पर बल देते हुए यह निर्णय लिया गया कि गांव और ब्लॉक स्तर पर 11-11 सदस्यीय समितियों तथा जिला स्तर पर 21 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। इन समितियों का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को चिन्हित कर उन्हें प्रशासन और सरकार के समक्ष प्रभावी तरीके से उठाना होगा। संगठन के कार्यकत्र्ता गांव-गांव जाकर प्रवास करेंगे, जिससे आम किसान से सीधा संवाद हो सके।