Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘भारत रत्न डाॅ. स्वामीनाथन की सिफारिशें लागू करने से क्यों कतरा रही सरकार’

नारायणगढ़, 15 फरवरी (निस) एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं और लोकतंत्र में अपने हक के लिए आवाज उठाना हर भारतीय का अधिकार है। दिल्ली जा रहे किसानों के साथ सरकार जिस...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रामकिशन गुज्जर
Advertisement

नारायणगढ़, 15 फरवरी (निस)

एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं और लोकतंत्र में अपने हक के लिए आवाज उठाना हर भारतीय का अधिकार है। दिल्ली जा रहे किसानों के साथ सरकार जिस प्रकार का व्यवहार कर रही है, उसे लोकतांत्रिक व्यवस्था में सही नहीं ठहराया जा सकता। जब केंद्र सरकार डाॅ. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान दे रही है तो फिर उनकी सिफारिशें लागू करने से कतरा क्यों रही है। उन्होंने कहा कि किसान भी तो अपनी फसल का लाभकारी मूल्य, एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने जैसी जायज मांग कर रहे हैं। ऐसे में उनकी मांगें मानने की बजाए सरकार उनका दमन करने पर उतर आई है। सरकार का यही दोगलापन आज के हालात के लिए जिम्मेदार है। रामकिशन गुज्जर ने कहा कि जिस प्रकार सड़कों पर अवरोधक खड़े कर किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ कर उनका रास्ता रोका जा रहा है वह निंदनीय है। कृषि कानून वापस लेते वक्त सरकार ने जो वादे किए थे उस पर वह खरा नहीं उतरी, जिस कारण किसानों को फिर से आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार समय रहते किसानों की मांगों को मान ले।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×