कलायत में पंचधूनी तपस्या के समापन पर भंडारा
कलायत, 4 जून (निस) कलायत स्थित रामगढ़ रोड और नेशनल हाईवे के बीच महंत दीपक द्वारा 17 मई से की जा रही पंचधूनी तपस्या का समापन बुधवार को हुआ। यह तपस्या कलायत क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि के लिए...
Advertisement
कलायत, 4 जून (निस)
कलायत स्थित रामगढ़ रोड और नेशनल हाईवे के बीच महंत दीपक द्वारा 17 मई से की जा रही पंचधूनी तपस्या का समापन बुधवार को हुआ। यह तपस्या कलायत क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि के लिए की गई। प्रतिदिन दोपहर 12 से 2 बजे तक यह तपस्या चली। तपस्या के दौरान भजन-कीर्तन, धार्मिक प्रवचन और अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रम भी हुए। तपस्या के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसका आयोजन किन्नर अलका महंत ने किया।
Advertisement
भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। महंत दीपक और अलका महंत ने बताया कि यह आयोजन क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि व भलाई के लिए किया गया।
Advertisement