फसलों के मुआवजे के लिए भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
लोहारू, 22 जून (निस)
प्राकृतिक आपदा के कारण बर्बाद हुई फसलों के बकाया मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने गत दिवस को प्रदर्शन करते हुए एसडीएम ऑफिस में ज्ञापन सौंपा। भाकियू के खंड प्रधान रविंद्र कसवां की अध्यक्षता में लाल बहादुर शास्त्री पार्क में किसानों की पंचायत संपन्न हुई। जिला प्रधान मेवा सिंह आर्य, आजाद सिंह भूगंला, प्रदेश सचिव धर्मपाल बारवास, प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर जगरोशन, तोशाम प्रधान सुरत सिंह, मन्दरूप नहरा ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार ने वर्ष 2022-2023 का खरीफ फसल का बकाया मुआवजा आज तक नहीं दिया है। पीने के पानी के लिए शहर और गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। ट्यूबवेलों पर बिजली सप्लाई में शेडयूल बदल कर किसानों के साथ नाइंसाफी की जा रही है। बिजली ट्यूबवेल कनेक्शनों को जून 2024 में ही जारी किया जाए। पंचायत में रामसिंह शेखावत, नरेंद्र फरटीया, हवासिंह बलोदा, जयसिंह, सुमेर सिंह गिगनाऊ, इन्द्र सिंह, राजबीर ढिल्लों, फुलसिहं मलिक, अशोक कुमार और सुभाष सिंघानी आदि मौजूद थे।