भाकियू ने बैंक के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, फूंका पुतला
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने सड़क पर उतर कर एक बैंक के खिलाफ जोरदार ढंग से प्रदर्शन कर रोष जाहिर किया। प्रदर्शन के बाद ओल्ड जीटी रोड स्थित बैंक के आंचलिक कार्यालय के बाहर किसानों ने बैंक का पुतला दहन भी किया।
किसानों का आरोप है कि बैंक द्वारा एक किसान को दिए गए कर्ज की अतिदेय की मांग की जा रही है, जो सही नहीं है। जबकि किसान दिए कर्ज से दोगुना से ज्यादा राशि बैंक को अदा भी कर चुका है। इसके उपरांत भी बैंक द्वारा दिए गए कर्ज से चार गुना राशि लौटाने का किसान पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। बैंक के संबंधित अधिकारियों द्वारा किसान की करीब 6 एकड़ काश्त भूमि पर कब्जा किए जाने की धमकी दी जा रही है।
प्रदर्शन से पूर्व किसानों ने किसान भवन में पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र घुम्मन की अध्यक्षता में किसान पंचायत का आयोजन किया। किसान पंचायत में गांव कोहंड के बैंक से पीड़ित किसान मदन पाल रावल ने अपनी व्यथा सुनाई। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि एक ओर तो सरकार साहूकारों के लाखों करोड़ के बकाया कर्ज माफ कर रही है, दूसरी ओर कर्ज में डूबे किसानों की जमीन व घरों को नीलाम करवा रही है। यह सीधे-सीधे किसानों के साथ नाइंसाफी है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। किसानों ने कहा कि मदनपाल की भूमि को किसी भी स्थिति में बैंक द्वारा नीलाम नहीं होंने दिया जाएगा।
रतनमान ने कहा कि आने वाली 16 सितंबर को इस मसले को लेकर भाकियू का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल करनाल के उपायुक्त उत्तम सिंह से भेंट करेगा। उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर इस मसले के समाधान की मांग भी जाएगी। इस अवसर पर महताब कादियान, शाम सिंह मान, सुरेंद्र सागवान, धनेतर राणा, पूर्व डीएसपी देशराज सिंह, बलबीर तेवतिया, दिलावर सिंह, यशपाल राणा, जोगिंद्र झींडा, नेकीराम, राम दुरेजा, रामफल नरवाल, रणबीर कतलाहेड़ी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।