Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाकियू ने बिजली निगम कार्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन

जगाधरी, 8 जुलाई (हप्र) भारतीय किसान यूनियन द्वारा मंगलवार को जगाधरी बिजली कार्यालय पर एसडीओ के खिलाफ धरना दिया। यूनियन पदाधिकारी का आरोप था कि एक किसान से काम करने को लेकर रिश्वत मांगी गई थी। गांव मुसिंबल के किसान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जगाधरी, 8 जुलाई (हप्र)

भारतीय किसान यूनियन द्वारा मंगलवार को जगाधरी बिजली कार्यालय पर एसडीओ के खिलाफ धरना दिया। यूनियन पदाधिकारी का आरोप था कि एक किसान से काम करने को लेकर रिश्वत मांगी गई थी। गांव मुसिंबल के किसान सिमरनजीत ने 23 तारीख को बिजली निगम को अपने ट्यूबवैल के कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन दी थी कि मेरा ट्यूबवैल ट्रांसफॉर्मर से 11 पोल की दूरी पर पड़ता है जिस कारण मेरे ट्यूबवैल पर बिजली पूरी नहीं पहुंचती। 25 तारीख को बरसात में पोल टूटने के कारण दो किसानों के ट्यूबवैल की बिजली बंद पड़ी थी, जिस कारण किसान आज तक अपनी धान की फसल भी नहीं लगा पाए।

Advertisement

भाकियू जिलाध्यक्ष संजू गुंदियाना ने कहा कि मजबूर होकर किसानों को बिजली दफ्तर में धरना लगाना पड़ा। संजू ने बताया कि एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर अपनी बात रखी। एसडीओ ने आश्वासन दिया कि कल शाम 4:00 बजे तक दोनों ट्यूबवैलों के कनेक्शन कर दिए जाएंगे।‌ इसी आश्वासन पर किसानों ने अपना धरना समाप्त किया।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संगठन सचिव हरपाल सुढल, युवा जिला अध्यक्ष सन्दीप टोपरा, डायेक्टर मन्दीप रोड छप्पर, जिला महासचिव गुरवीर सिंह, जिला सचिव विक्रान्त, प्रधान पम्मी ससौली, महिन्दर, ईश्वर बसाते, व्रिक्रम नहरा, रविन्द्र पवन, नम्बरदार अवतार,नम्बरदार मोहन आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×