धान खरीद में देरी और डिजिटल कांटों की मांग पर भाकियू का प्रदर्शन
धान की खरीद में लेटलतीफी और डिजिटल कांटों की मांग को लेकर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन ने घरौंडा मार्केट कमेटी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इंतजामों पर सवाल उठाए। भाकियू...
धान की खरीद में लेटलतीफी और डिजिटल कांटों की मांग को लेकर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन ने घरौंडा मार्केट कमेटी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इंतजामों पर सवाल उठाए। भाकियू ने चेतावनी दी कि अगर सोमवार तक खरीद पूरी तरह से सुचारु नहीं हुई और डिजिटल कांटों से तुलाई शुरू नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। किसानों ने कहा कि मंडियों में समस्याएं होने पर कोई नेता नजर नहीं आता, लेकिन जब सबकुछ ठीक हो जाएगा तो वही नेता फोटो खिंचवाने पहुंच जाएंगे। शनिवार को नई अनाज मंडी के किसान भवन में भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान की अगुवाई में किसान एकत्र हुए। नारेबाजी करते हुए किसान मार्किट कमेटी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मार्केट कमेटी के सचिव ने किसानों से मुलाकात कर मंडी की व्यवस्थाओं की जानकारी दी और सोमवार तक सब-कुछ पटरी पर आने का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि मंडी अधिकारियों से मुलाकात में स्पष्ट आश्वासन दिया गया कि शनिवार से धान की खरीद शुरू हो जाएगी और तीन दिन के भीतर पूरी मंडी में डिजिटल कांटे लगा दिए जाएंगे। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे आढ़तियों के बहकावे में न आएं और अपने सामने ही डिजिटल कांटों से धान की तुलाई करवाएं। इधर, घरौंडा मंडी सचिव चंद्रप्रकाश ने बताया कि शनिवार दोपहर 3 बजे के बाद धान की खरीद शुरू कर दी गई। करीब 1100 क्विंटल धान खरीदी जा चुकी है। खरीद की जिम्मेदारी तीन एजेंसियों को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों पर गौर किया गया है और डिजिटल कांटे लगाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।