मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों की मांगों को लेकर सड़क पर उतरी भाकियू

चरखी दादरी, 25 जुलाई (निस) किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू लोकशक्ति के आह्वान पर किसानों ने मंगलवार को सड़कों पर उतरते हुए सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए सीएम...
Advertisement

चरखी दादरी, 25 जुलाई (निस)

किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू लोकशक्ति के आह्वान पर किसानों ने मंगलवार को सड़कों पर उतरते हुए सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि 30 जुलाई तक किसानों की चार सूत्रीय मांगों का समाधान नहीं किया तो प्रदेश स्तरीय किसानों की मीटिंग करते हुए आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। भाकियू लोकशक्ति के प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला की अगुवाई में मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के समक्ष किसानों ने रोष मीटिंग की। मीटिंग के बाद किसान प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और एडीसी जयेंद्र सिंह को किसानों की चार सूत्रीय मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों के साथ मीटिंग में किसानों ने स्पष्ट किया कि जलभराव से बर्बाद फसलों की तुरंत गिरदावरी करवाकर मुआवजा की घोषणा, बकाया मुआवजा, किसानों पर दर्ज मुकदमे व खेतों में भरे पानी की तुरंत प्रभाव से निकासी करवाई जाए। इस दौरान सरकार को 30 जुलाई तक का अल्टीमेटम देते हुए आगामी आंदोलन करने की बात कही गई। किसानों के प्रदर्शन को सांगवान खाप कन्नी प्रधान ताराचंद चरखी, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, पूर्व विधायक जगजीत सांगवान, पचगांव खाप के प्रधान राजवीर शास्त्री सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया। इस अवसर पर आचार्य देवी सिंह, भूप सिंह दलाल, ब्रह्मपाल बाढ़ड़ा, किसान नेता रणधीर कुंगड़, धानक समाज प्रधान रामकुमार सोलंकी, रणबीर फौजी घिकाड़ा, सुनील पंचगावा, वीरेंद्र बडराई, राजेश बलकरा, दयानंद निमली, राज सिंह बिगोवा, प्रदीप इमलोटा, यादवेंद्र डूडी नरेंद्र फतेहगढ़ इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments