मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भजनलाल परिवार अगले 56 साल भी आपके बीच रहेगा : भव्य बिश्नोई

हिसार, 11 सितंबर (हप्र) भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश एवं आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने बुधवार को काबरेल, सीसवाल, सदलपुर, घुडसाल, चूली खुर्द सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि आदमपुर का चुनाव हमेशा हमारा...
आदमपुर में बुधवार को जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से समर्थन मांगते भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

हिसार, 11 सितंबर (हप्र)

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश एवं आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने बुधवार को काबरेल, सीसवाल, सदलपुर, घुडसाल, चूली खुर्द सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि आदमपुर का चुनाव हमेशा हमारा परिवार लड़ता है और जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे जनता स्वयं चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। उन्होंने कहा कि आदमपुर की महान जनता भजनलाल परिवार के 56 सालों के आपसी विश्वास और विकास को आशीर्वाद देते हुए एक बार फिर से अपने ही परिवार को चुनेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पास आदमपुर में कहने को कुछ भी नहीं है, इसलिए वे हर बार तथ्यहीन बातें करके जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं, पंरतु आदमपुर की जागरूक जनता न तो पहले ऐसे लोगों के बहकावे में आई है और न ही आगे कभी आएगी। उन्होंने कहा कि युगपुरूष स्व. चौ. भजनलाल जी ने ताउम्र हलके की जनता के सेवा की और पिछले 37 वर्षों से संघर्ष एवं दोस्ती की मिशाल कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर की रखवाली कर रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में आदमपुर में 800 करोड़ रुपए विकास कार्य प्रगति पर हैं। मंडी सहित सदलपुर, सीसवाल में सीवरेज, एसटीपी, पेयजल लाइन, कई गांवों में बिजली घर, सड़कें, वाटर वर्कर्स सहित बीड़ हिसार के गांवों को मालिकाना हक दिलवाया। हलके की मुख्य सड़कों का निर्माण हो गया है और जो रह गई हैं, उन पर भी जल्द कार्य शुरू होगा।

Advertisement
Show comments