मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाई-बहन के सच्चे स्नेह का प्रतीक है भाई दूज : बीके सुमित्रा

भिवानी, 3 नवंबर (हप्र) भाई दूज भाई-बहन के सच्चे स्नेह का प्रतीक है। यह पर्व प्रभु पिता परमात्मा की याद दिलाता है। पवित्रता जो कि आत्मा का वास्तविक स्वभाव है उसकी याद दिलाता है। सतयुगी दुनिया की याद दिलाता है...
भिवानी में रविवार को भाई दूज के अवसर पर भाइयों को तिलक लगाती राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 3 नवंबर (हप्र)

भाई दूज भाई-बहन के सच्चे स्नेह का प्रतीक है। यह पर्व प्रभु पिता परमात्मा की याद दिलाता है। पवित्रता जो कि आत्मा का वास्तविक स्वभाव है उसकी याद दिलाता है। सतयुगी दुनिया की याद दिलाता है जहां आपस में प्रेम और आत्मा भाई बहन की दृष्टि वृत्ति थी। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की शाखा सिद्धि धाम प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने ब्रह्मावत्सों को संबोधित करते हुए कही। बीके सुमित्रा बहन ने कहा कि भाई दूज का आध्यात्मिक आत्मस्मृति का तिलक हमारी प्राचीन सभ्यता को दर्शाता है। साथ ही हमें स्मृति दिलाता है कि मर्यादा अनुसार हमें हर रोज आत्मिक तिलक देने की आवश्यकता है।

Advertisement

इस अवसर पर बीके भीम, बीके राजेश, बीके शुभम, बीके आरती, बीके शारदा, बीके बंटी, बीके संतोष, बीके सुशील व मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments