सीवन के दादा खेड़ा पर मनायी भादवा की दूज
सीवन (निस) सीवन के दादा खेड़ा पर भादवा की दूज का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरु गोरख नाथ व गोगा जी महाराज का गुणगान किया गया। अन्त राम भगत, जगदेव सैनी, प्रधान बिन्दी सैनी ने बताया...
Advertisement
सीवन (निस)
सीवन के दादा खेड़ा पर भादवा की दूज का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरु गोरख नाथ व गोगा जी महाराज का गुणगान किया गया। अन्त राम भगत, जगदेव सैनी, प्रधान बिन्दी सैनी ने बताया कि गांव सुख शांति के लिए यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। यह परम्परा प्राचीन समय से चली आ रही है और हम सभी ग्राम वासी इसका पालन भी बड़ी श्रद्धा से करते आए हैं। उन्होंने बताया कि आज से गांव में गोगा जी महाराज की रातों का गुणगान आरंभ हो जाएगा जोकि एक फगवाड़ा तक चलेगा। इस अवसर पर गौशाला प्रधान नरेन्द्र सैनी, ओम प्रकाश व अन्य भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

