मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नवरात्रों के उपलक्ष्य में सजा भद्रकाली मंदिर

कुरुक्षेत्र, 28 मार्च (हप्र) हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर, कुरुक्षेत्र में नवरात्रि महोत्सव की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि इस साल मां भद्रकाली शक्तिपीठ में आनंद महोत्सव 29 मार्च...
कुरुक्षेत्र स्थित फूलों से सजा मां भद्रकाली मंदिर। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 28 मार्च (हप्र)

हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर, कुरुक्षेत्र में नवरात्रि महोत्सव की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Advertisement

पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि इस साल मां भद्रकाली शक्तिपीठ में आनंद महोत्सव 29 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें 30 मार्च से 6 अप्रैल तक नवरात्रि पर्व होगा शक्ति महोत्सव में विशेष तौर पर 29 मार्च, शनिवार को हरियाणा की सबसे बड़ी शोभायात्रा निकलेगी, जो दोपहर 1 बजे मां भद्रकाली शक्तिपीठ से ज्योति रथ के साथ संपूर्ण नगर में भ्रमण करते हुए सायं 6 बजे पुनः मंदिर में प्रतिस्थापित होगी व 30 मार्च, रविवार को प्रथम नवरात्रि के अवसर पर हिंदू नववर्ष अभिनंदन महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाने का कार्य भी सुचारु रूप से जारी है।

इस मौके पर उपाध्यक्ष डॉ. एमके मौदगिल, देवेंद्र गर्ग, प्रीतम ग्रोवर, आशीष दीक्षित, सुनील वर्मा, विशु, राजकुमार, अनिल सहित सैकड़ों सेवक उपस्थित रहे।

Advertisement